सीवान, जून 16 -- सिसवन। प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत में बिजली के खंभे से झूलता हुआ बिजली तार लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है। बिजली का तार खंभे से इतना नीचे झूल रहा है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों के आते-जाते सिर और हाथ में भी बिजली के तार छूते नजर आते हैं।स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है और अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...