गाजीपुर, सितम्बर 21 -- गाजीपुर। दुर्गा पूजा और मूर्ति विसर्जन को लेकर बिजली विभाग सतर्क हो गया है। अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण इलाकों में जहां-जहां जर्जर तार और खंभे हैं, उनकी तत्काल मरम्मत की जाए। पूजा पंडालों और विसर्जन मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। बिजली आपूर्ति में किसी रुकावट की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए। 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा और उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...