जमुई, जून 6 -- अलीगंज, निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के आढ़ा पंचायत के बेला गांव में आढ़ा पुल के समीप नाटी नदी के पास बने टावर के नजदीक बिजली के चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। पशुपालक बेला गांव के किसान राजो उर्फ राजेन्द्र यादव न बताया कि हमलोग पशु को चराने के लिए ले जाते है,इस गांव म कई जगहों पर बिजली का तार झूलकर जमीन में सट गया है जिसकी शिकायत कई बार किये लेकिन आज तक मरम्मत नही हुआ।टावर के समीप झूलते तार के चपेट में भैस आ गई जिससे मौत हो गई, इस घटना को लेकर। पीड़ित द्वारा चंद्रदीप थाना में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...