लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ। कैंट रोड पर सोमवार की दोपहर में बिजली के खंभे में आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लगभग एक घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। कैंट रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने लगे बिजली के खंभे गई केबिल में दोपहर में चिंगारी निकली। कुछ ही देर में वहां आग लग गई और केबिल जलने लगा। यह देख कर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोगों ने अपने स्तर से प्रयास कर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग पर काबू पाने से यह ज्यादा नहीं फैली। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मेहनत से जले केबिल को बदला। तब तक आपूर्ति बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...