मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान टीम। अगर आपको कोई इमरजेंसी हो तो कॉल सेंटर पर फोन करने में समय बर्बाद करने की बजाय दौड़ लगाइये, क्योंकि आपकी कॉल उठेगी तभी तो कोई मदद मिल पाएगी। नगर निगम, बिजली विभाग और मेडिकल के इमरजेंसी कॉल सेंटर की यह हकीकत है। आम लोगों को विषम परिस्थिति में तत्काल सहायता के लिए विभिन्न विभागों की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसमें 24X 7 सेवा उपलब्ध होने का दावा किया गया। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया, लेकिन जरूरत के समय ये नंबर या तो व्यस्त रहता या रिसीव नहीं होता। सोमवार की रात हिन्दुस्तान टीम ने कई विभागों के हेल्पलाइन नंबर की पड़ताल की, जिसमें यह हकीकत सामने आयी। एसकेएमसीएच : कंट्रोल रूम का नंबर हर बार मिला व्यस्त मुजफ्फरपुर। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कंट्रोल रूम का फोन नंबर ...