नोएडा, सितम्बर 12 -- रबूपुरा। कस्बा और देहात क्षेत्र में ग्रामीणों को हो रही विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान करने की मांग को लेकर गुरुवार को भाकियू (महासभा) ने अधिशासी अभियंता के नाम एक ज्ञापन बिजली घर के जेई पवन चौहान को सौंपा। संगठन के लोगों ने ज्ञापन में कहा है कि गांव उटरावली में बिजली की हाईवोल्टेज लाइन जर्जर है और ग्रामीणों के घरों के ऊपर से होकर गुजर रही है। कस्बा के मिर्जापुर मार्ग पर विभाग ने खंभे लगाने के बाद ट्रांसफार्मर रख दिया गया है। लेकिन अभी तक लाइन नहीं खींची गई। गांव तीरथली में कनेक्शन होने के बाद भी कई ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा अनियमित आपूर्ति, कम वोल्टेज आदि समस्याओं का समाधान करने की मांग अधिशासी अभियंता से ज्ञापन के माध्यम से की गई है। इस दौरान गीता भाटी, सीमा भाटी, रानी, बिजेंदर...