पूर्णिया, सितम्बर 20 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता।बड़हरा प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं का गुस्सा बुधवार को सड़क पर फूट पड़ा। हल्की बारिश होते ही घंटों बिजली गुल हो जाना और कई-कई दिनों तक आपूर्ति बहाल न होने से नाराज लोगों ने बीकोठी बाजार बंद कर दिया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मियों की अर्थी जुलूस निकाल पूरे प्रखंड में भ्रमण किया और बाद में प्रखंड कार्यालय के समीप पुतला दहन किया। लोगों का कहना है कि 33 हजार वोल्ट सप्लाई लाइन में लगाए गए इंसुलेटर की गुणवत्ता बेहद खराब है। इसी कारण बार-बार खराबी आ रही है और पूरे प्रखंड की आपूर्ति ठप हो जाती है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग की लापरवा...