लखनऊ, दिसम्बर 14 -- ऊर्जा संरक्षण वर्तमान की जरूरी हैं। लोग इस दिशा में संकल्प लें कि अपने जीवन में ऊर्जा बचत का पालन करेंगे, बल्कि समाज में भी ऊर्जा बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। ताकि विकसित भारत 2047 के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उक्त बातें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर रविवार को द इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स भवन में जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करती हुई मुख्य वक्ता एमिटी यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर द्वितीय डॉ. पल्लवी अस्थाना ने कहीं। उन्होंने कहा कि यह दिवस प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को मनाया जाता है। इस बार ऊर्जा संरक्षण पर सतत भविष्य की दिशा में एक कदम विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के पूर्व अध्यक्ष इं. मसर्रत नूर खान ने किया। कार्यक्रम के संयोजक इं. राजेश श्रीवास्तव रहे। अंत में संस्था ...