नोएडा, जून 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-134 स्थित जेपी विशटाउन की कॉसमॉस सोसाइटी में शनिवार का लोगों ने बिजली कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बैनर और पेस्टर लेकर बिजली आपूर्ति की मांग की। इसके साथ ही बिल्डर द्वारा डीजी जनरेटस भी पर्याप्त बिजली नहीं मिलने पर रोष जताया। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मौसम में गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही बिजली उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विद्युत निगम का निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा भी हांफने लगा है। मगर बिजली की यह समस्या जेपी विशटाउन की कॉसमॉस सोसाइटी के निवासियों पर दोगुना केहर बरपा रही है। लोगों का कहना है कि सुरक्षा बिल्डर द्वारा बिजली का लोड डीजी जनरेटर पर डेढ़ किलोवाट कर दिया है, जिसमें सिर्फ पंखा और घर की लाइट जल पाती है। इस भीषण गर्मी में एसी, फ्रिज काम नहीं कर पा रहे।...