अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कुछ इलाकों में शुक्रवार को बिजली व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी नजर आई। कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही तो कहीं आती-जाती आपूर्ति ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दीं। बिजली विभाग दिनभर मरम्मत कार्य का हवाला देता रहा, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल सकी। भदेसी रोड क्षेत्र में एक फेस न आने से घरों और दुकानों पर कामकाज प्रभावित रहा। वहीं रघुवीरपुरी में एक दिन पहले लाइन बदले जाने के बाद कई घरों के केबल कनेक्शन उल्टे हो गए। इसके चलते अर्थ की समस्या पैदा हो गई। एलईडी बल्बों की रोशनी भी बेहद कम हो गई, जिससे लोगों में भय का माहौल रहा। शिकायत तक पहुंचे बिजली कर्मियों ने लाइन ठीक की। इधर, नीवरी फीडर से सप्लाई बंद होने के कारण संबंधित क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। शताब्दी नगर में भी एक फेस न आने से उपभोक्ता...