मधुबनी, जून 8 -- लौकही, निज संवाददाता। खराब मौसम के बीच बिजली की आंख मिचौनी से लौकही एवं खुटौना प्रखंड के उपभोक्ता परेशान है। यहां के विद्युत उपभोक्ताओं को कभी भी नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं की जाती है। लौकही के नीरज कुमार, मुकेश कुमार, लौकहा के रामकुमार साह, मोहन कुमार आदि बताते है कि उनलोगों को कभी भी नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। उनलोगों के पास इंवर्टर है, लेकिन इतनी बिजली भी नहीं मिल पाती है कि जिससे यह चार्ज हो सके। बिजली के अभाव में हर दिन पानी की समस्या भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने शीघ्र इसकी नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...