चंदौली, अगस्त 30 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी कस्बा में फोर लेन सड़क निर्माण के लिए शुक्रवार की दोपहर वन विभाग की ओर से पेड़ काटा जा रहा था। वहीं बगल में रिक्शा ट्राली खड़ाकर चालक आराम कर रहा था। तभी पेड़ बिजली के पोल पर गिर गया जिससे खंभा टूटकर रिक्शा ट्राली पर जा गिरा। खंभे की चपेट में आने से चालक 65 वर्षीय श्यामजीत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कस्बा के लोग हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची जमालपुर थाने की पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शांत कराई और शव को लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। इसकी जानकारी होने पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गये। पीडीडीयू नगर के गोधना मोड़ से लेकर लेवा रोड तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान वन विभाग फोरलेन की जद में आने वाले पेड़ को काटकर हटा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर...