जौनपुर, अक्टूबर 5 -- मड़ियाहूं। क्षेत्र के रामपुर निस्फी गांव से ददरा महमदपुर गांव में शुक्रवार की रात बिजली का खंभा गिर गया। इस मौके पर होने वाला बड़ा हादसा टल गया। रात में तेज बारिश के कारण एक खंभा गिरने से दूसरा टूट गया। छोटेलाल गुप्ता ने 4 सितंबर को आईजीआरएस के माध्यम से किया था, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि जल्दी ही खंभे को लगवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...