हाथरस, जून 12 -- हर रोज रात्रि में ट्रांसफार्मरों के उड़ रहे फ्यूज, बिजली खेल रही उपभोक्ताओं के साथ खेल करोड़ों रुपये की लागत से काम होने के बाद बिना बिजली छूट रहे पसीने विभागीय अफसर समस्याओं को ध्यान देने की बजय कर रहे खानापूर्ति हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जून माह में गर्मी के तेवर तल्ख हो रहे हैं। वहीं जिले में बिजली लोगों की नींद हराम कर रही है। लोगों की सुविधा देने के लिए निगम स्तर से जारी किया गया टोल फ्री नम्बर 1912 भी राहत नहीं दे रहा है। हर रोज रात में ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रही है। करोड़ों रुपये की लागत से काम होने के बाद भी गर्मी में उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। विभागीय अधिकारी समस्याओं को ध्यान देने की बजय खानापूर्ति कर रहे हैं। बिजली विभाग ने गर्मियों न...