फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 13 -- फर्रुखाबाद। बिजली कर्मी से मारपीट के मामले में पुलिस ने 6 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम ने छापे मारे। हुसैनपुर नौखंडा गांव के मजरा हुल्ली सिंह नगला में रविवार को बिजली कैंप लगा हुआ था। बिजली कर्मी धीरज बाइक से गांव में बकायेदारों से संपर्क करने के लिए गए थे तभी एक बच्चा बाइक से टकरा गया था। इस पर गुस्साये ग्रामीणों ने बंधक बनाकर बिजली कर्मी धीरज के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। अन्य बिजली कर्मियों ने पहुंचकर जैसे तैसे बंधक बनाये गये धीरज को छुड़ाया था। इस मामले में बिजली कर्मियों ने अवर अभियंता को जानकारी दी थी जिस पर अवर अभियंता अजीत राजपूत की तहरीर पर अनुज, विनोद, दिलीप, नितिन, शैलेन्द्र, वीरेंद्र समेत 40 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकद...