हाथरस, जनवरी 1 -- मुरसान। कस्बा मुरसान क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक बिजली कर्मी ने गांव के ही रहने वाले तीन युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कस्बा मुरसान क्षेत्र के गांव नबीपुर के रहने वाले गौरव सिंह ने बताया कि वह अपने किसी काम से बाजार आए हुए थे। देर शाम को अपना काम करके वापस अपने गांव लौट रहे थे। कभी पास के गांव के रहने वाले तीन युवक एक बाइक पर शराब के नशे में मिले और गाली गलौज करने लगे। इस घटना की शिकायत गौरव ने कोतवाली मुरसान में पुलिस से की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी पक्ष से भी युवकों के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...