बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- जहांगीराबाद में बिजली कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार साइकिल पर जा रहे बिजली कर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिसके चलते मौत हुई। वहीं पुलिस का कहना है कि बिजली कर्मी की साइकिल के पहिए में बोतल फंसने के कारण सड़क पर गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहांगीराबाद के मोहल्ला गायत्री नगर निवासी प्रदीप शर्मा (40) पुत्र ओमप्रकाश चरोरा बिजली घर पर टीजी टू के पद पर कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार को सुबह वह किसी कार्य से साइकिल लेकर घर से बाहर गए थे। परिजनों का कहना है कि चांदोक दोराहा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर कर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रदीप को ...