रामपुर, जनवरी 25 -- शनिवार को अंबरपुर धारानगरी गांव में विद्युत कर्मियों व ग्रामीणों में मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंच गए और वहां घंटों तक जमे रहे और एक-दूसरे के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने विद्युतकर्मी से मारपीट करने वाले दो युवकों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। साथ ही इनका शांति भंग की धाराओं में चालान भी किया है। सुबह के समय तहसील क्षेत्र के गोविंदपुरा बिजलीघर के कुछ कर्मचारियों की टीम अंबरपुर धारानगरी गांव पहुंची। वहां बिजली चैकिंग व बकाया वसूली के तहत जब उन्होंने एक उपभोक्ता की लाइन डिस्कनेक्ट की, तो गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद वहां विद्युत कर्मियों व ग्रामीणों में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तनातनी भी हो गई। वह ...