विकासनगर, दिसम्बर 19 -- हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन (इंटक) ने शुक्रवार को नव नियुक्त उप महाप्रबंधक से भेंट कर उनका स्वागत करते हुए अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। कर्मियों ने जल विद्युत उत्पादन मंडल कार्यालय में उप महाप्रबंधक को पुष्प गुच्छ भेंट किया। बताया कि लंबे समय से कर्मियों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है, जिससे उनके मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इंटक के प्रदेश महामंत्री संजय राणा के नेतृत्व में उप महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने लंबी वार्ता करते हुए लंबित समस्याओं से अवगत कराया। एसएचसी कर्मियों का मुद्दा उठाने के साथ ही समान कार्य समान वेतन का प्रावधान लागू करने की मांग की। कहा कि कार्मियों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होने से उनका शारीरिक, मानसिक शोषण होने के साथ ही आर्थिक नुकसान भी होता है। संविदा क...