भागलपुर, सितम्बर 5 -- सोनो।निज संवाददाता। बटिया थाना के भेड़िया गांव में गुरुवार शाम करंट के चपेट में आकर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।मृतक गांव के बसंत कुमार गुप्ता के पुत्र मिथलेश कुमार बताया गया है। मृतक के परिजनों ने इस मौत के लिये गांव के ही राजकुमार साह को जिम्मवार बताते हुए आरोप लगाया कि राजकुमार साह ने पांच दिन पूर्व धान की सिंचाई के लिए एलटी लाइन को छीलकर अवैध तरीके से तार जोड़ा था। पटवन के बाद तार को बिना हटाए ही खेत के पास खुला छोड़ दिया गया। इसी तार की चपेट में आने से मिथिलेश की जान चली गई। परिजनों ने राजकुमार साह समेत उसके 3 बेटों को आरोपित करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया गया था।आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज किये जाने में अनावश्यक बिलम्ब को लेकर लोग आक्रोशित हो गये व और लाश को सड़क पर रख कर राष्ट्...