मधुबनी, जून 8 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेता ककरघट्टी पंचायत के कजियाही गांव निवासी स्व.राम जतन पासवान के पुत्र बबलू कुमार पासवान (22) की शनिवार की शाम अपने ही घर में बिजली की करंट से मौत हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए खजौली सीएचसी लाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शत्रुघ्न कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बबलू कुमार पासवान की बहन की शादी थी। इसी दौरान घर में बिजली की शॉर्ट-सर्किट हुई, जिसमें वह बिजली के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना को ले घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजन ने सीएचसी से शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...