गढ़वा, अगस्त 28 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत सोनपुरवा स्थित गढ़वा रेलवे स्टेशन मोहल्ला में बुधवार की सुबह करंट की चपेट में आने से जैप के जवान की मौत हो गई। जवान की पहचान मेराल थानांतर्गत तरके गांव निवासी स्वर्गीय हरिश्चंद्र चौधरी का पुत्र 45 वर्षीय सुनील कुमार चौधरी के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि सुनील जैप का जवान था। वह कोडरमा में पदस्थापित था। 12 दिनों की छुट्टी लेकर सोनपुरवा स्थित रेलवे स्टेशन के पास अपने घर में मंगलवार को आया था। बुधवार को घर के दूसरे तल्ले पर सुबह 8.30 बल्ब जल रहा था। उसे वह बंद करने गया हुआ था। उसी क्रम में स्वीच में बिजली का करंट आने से उसकी चपेट में आ गया। घटना के कुछ देर बाद घर के सदस्यों ने उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया। जहां ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने...