रुडकी, दिसम्बर 28 -- रामनगर बिजलीघर से जुड़े रामपुर फीडर पर लाइनों के मरम्मत कार्य के चलते रविवार को शटडाउन लिया गया। इसके कारण सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। सात घंटे की लंबी कटौती से क्षेत्र की करीब 12 हजार की आबादी प्रभावित हुई, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली गुल रहने से घरों में पानी की सप्लाई, मोबाइल चार्जिंग और अन्य दैनिक कार्य बाधित रहे। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार का दिन होने के बावजूद लोग घरों में आराम नहीं कर सके। ठंड के मौसम में भी बिजली न होने से हीटर और अन्य उपकरण बंद रहे, जिससे असुविधा और बढ़ गई। कटौती से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में रामपुर, ग्रीन पार्क कॉलोनी, संजय गांधी कॉलोनी, पुरानी तहसील और सुनहरा क्षेत्...