बुलंदशहर, जून 14 -- भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोगों की रात की नींद और दिन का चैन उड़ गया है। गर्मी से बचाव के बिजली उपकरण जवाब दे रहे हैं। रही-सही कसर ओवरलोडिंग से बढ़ रहे फाल्ट पूरी कर रहे हैं। जिलेभर में अघोषित कटौती और ट्रिपिंग से बुरा हाल है। शनिवार को भी दिनभर बिजली कटौती ने परेशान किया। हालात यह है कि 24 घंटे में बामुश्किल 14 से 15 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है। इसमें भी 30 से 35 बार ट्रिपिंग हो रही है। पावर कॉरपोरेशन के अफसर बेहतर सप्लाई के दावे कर रहे हैं, लेकिन हकीकत में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। कब बिजली आ रही है और कब जा रही है। इसकी कोई जानकारी नहीं है। छह से सात घंटे की बिजली कटौती हो रही है। शहर से देहात तक यही हाल हो रहा है। शनिवार को भी शहर में बिजली की ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग से सप्लाई प्रभावित रही। कई मौहल्लों ...