सीतापुर, सितम्बर 17 -- सीतापुर, संवाददाता। सरवा पॉवर हाउस के लाइनमैन पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त किया गया। ग्राम कल्ली क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बिजली गुल रहती है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती। आरोप है कि लाइनमैन की धन उगाही एवं लापरवाही की वजह से कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई, किसानों के कामकाज और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पावर हाउस पर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। ग्राम...