सहारनपुर, जुलाई 13 -- तीतरों। क्षेत्र में 24 घंटे बिजली कटौती होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों के इनवर्टर बैटरे डाउन हो गए। इसके साथ ही गर्मी के बीच लोगों को पानी को भी तरसना पड़ रहा है। क्षेत्र में 24 घंटे से बिजली नहीं होने के कारण कस्बा सहित माधोपुर, सालियर, फतेहचंदपुर, तबर्रकपुर, खानपुर, पापड़ी, आसफगढ़, बरखेड़ी हिंदू, भावसा सहित कई गांवों के लोग पानी को भी तरस गए हैं। आपूर्ति बाधित होने के बाद से शनिवार की दोपहर तक विद्युत लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया है, जिसके कारण खेतों में पानी तथा मवेशियों के लिए पशु चारे को काटने की समस्या खड़ी हो गई है। किसानों का कहना है कि इस समय खेतों में धान की फसल की रोपाई की जा रही है, जिसमें पानी की आवश्यकता पड़ रही है। विद्युत निगम के एसडीओ ने बताया कि अंबाला-शामली नेशनल हा...