बरेली, जनवरी 1 -- साल के अंतिम दिन भी बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं को खूब परेशान किया। कई-कई घंटे बिजली गुल होने के साथ ही लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग ने नए साल के जश्न में खलल डाल दिए। नए साल के स्वागत के लिए किए गए सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए। मंगलवार रात और बुधवार को दिन में भी शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। जगतपुर में आधी रात से लेकर सुबह तक बिजली का संकट बरकरार रहा। वहीं शहर के अन्य इलाकों में लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान रहे। देर रात लोग ट्रिपिंग, लोकल फॉल्ट की शिकायतें हेल्पडेस्क पर करते रहे। जगतपुर उपकेंद्र पर मंगलवार को आधी रात में फाल्ट होने से सेटेलाइट, आजादनगर, कटरा चांद खां, नवादा शेखान, राजनगर समेत कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। सुबह आठ बजे के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। वहीं आजादनगर में दिन में भी कई घंटे बि...