बलरामपुर, सितम्बर 13 -- गैसड़ी, संवाददाता। जिले के गैसड़ी कस्बे में हो रही विद्युत कटौती व विभाग के अवर अभियंता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर स्थानीय व्यापारी मुखर हो गए। व्यापारियों ने कस्बे की दुकानों को बंद कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरान्त जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपकर समस्या के निराकरण की मांग की है। बाजार बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गैसड़ी नगर पंचायत में पिछले कई दिनों से बिजली व्यवस्था बेपटरी है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा था। शनिवार को बिजली व्यवस्था में सुधार न होने पर स्थानीय व्यापारी भड़क उठे। सभी व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान का बंद कर दिया। उद्योग व्यापार मंडल गैसड़ी के अध्यक्ष नसीम अहमद खान के नेतृ...