मथुरा, जून 10 -- छटीकरा। विद्युत सब स्टेशन छटीकरा फीडर के दर्जनों ग्रामों में बिजली की आंख मिचोनी के चलते लोग बेहाल हैं। इससे क्षेत्रवासियों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है। गांव छटीकरा के कैलाश पंडित के अनुसार छटीकरा फीडर के दर्जनों ग्रामों में बिजली चंद समय के लिए ही आती है। तीन दिन से तो बिजली का बुरा हाल है। प्रचंड गर्मी में रात्रि में भी बिजली नहीं आने से लोग चैन की नींद भी नहीं सो पा रहे हैं। बिजली अधिकारियों से शिकायत के लिए फोन मिलाया जाता है तो फोन स्विच ऑफ कर लिए जाते हैं। बिजली अधिकारियों की मनमानी से क्षेत्रवासी भारी परेशान हैं। लोगों का कहन है कि विद्युत सब स्टेशन छटीकरा के एसडीओ के खिलाफ क्षेत्रवासी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। तीन दिन से मुश्किल से 2-3 घंटे ही रोजाना बिजली सप्लाई आती है। कैलाश पंडित ने विद...