मेरठ, जून 19 -- बिजली संकट को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। इसके बाद शहर में विभिन्न अवैध निर्माणों को लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी एवं कार्यकर्ता अपने हाथों में मोमबत्ती और हाथ का पंखा लेकर बिजली-पानी संकट को लेकर आक्रोश जताने कलक्ट्रेट पहुंचे। कहा कि बिजली पानी संकट से लोग त्रस्त हैं। बिजली कटौती से किसान परेशान है, फसलें सूख रही हैं। गर्मी से बचने को पंखा और रोशनी के लिए मोमबत्ती का सहारा है। लगातार महंगी हो रही बिजली और घंटों कटौती की मार झेल रही जनता त्रस्त है। जिले में 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित ...