बहराइच, जून 18 -- बहराइच, संवाददाता। जिले की बदहाल विद्युत व्यवस्था के खिलाफ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष फिरोज हैदर ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर जिले में 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती की मार झेल रही जनता सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली कटौती के कारण आम आदमी और किसान बेहद परेशान हैं। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों का पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस जाते हैं। व्यवसायिक गतिविधियां भी ठप हो रही हैं। किसानों को अपनी फसलों की ...