बरेली, जून 7 -- वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी की मौजदूगी में बिजली निगम के सभी अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में शुक्रवार को बैठक की। वन मंत्री ने नो ट्रिपिंग जोन में शामिल बरेली शहर को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति को कहा। बिजली कटौती की जानकारी सभी को पहले से देने को कहा। वन मंत्री ने मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश से पूछा कि जिन कॉलोनियों में पूर्व से ही बिजली कनेक्शन हैं वहां नये बन रहे मकानों में कनेक्शन देने में क्या दिक्कत आ रही है। कनेक्शन के नाम में जनता को परेशान न करें है। घरों में बनी छोटी दुकानों से ही केवल कामर्शियल बिल लेने, बाकि पूरे घर पर घरेलू कनेक्शन का बिल लेने की बात कही। जहां भी पूरे घर व दुकान का कामर्शियल बिल जारी किया गया है उनके बिल संशोधित करने को कहा। वन मंत्री ने कहा कि जरा ...