नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- नई दिल्ली,वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के सरकारी अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने पीड़ित से 18 जुलाई 2025 को बिजली कंपनी बीएसईएस का कर्मचारी बनकर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर डाबड़ी थाना पुलिस ने एक अक्तूबर को एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित डॉ. मृत्युंजय कुमार आदर्श अपार्टमेंट, द्वारका सेक्टर-3 में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 18 जुलाई की दोपहर लगभग 1.42 बजे उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बिजली कंपनी का कर्मचारी बताया। आरोपी ने डॉक्टर से उनके द्वारा नए मीटर के लिए दिए गए आवेदन की जानकारी मांगी। यह आवेदन उन्होंने अपने उत्तम नगर में बनवाए गए नए घर के लिए दिया गया था। जालसाजों न...