रुडकी, जून 11 -- देहात क्षेत्र में बिजली, राशन, गन्ना बकाया और चकबंदी जैसी समस्याओं से त्रस्त किसानों ने बुधवार को भाकियू रोड के नेतृत्व में तहसील में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इससे पहले किसानों ने प्रशासनिक भवन पर बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की और बाद में रैली के रूप में तहसील तक पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...