मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं के शनिवार को अचानक स्मार्ट मीटर के खाता से ढ़ाई सौ से हजार रुपये से अधिक तक की राशि कट गयी। इसके बाद उपभोक्ताओं की बिजली कट गयी। इससे परेशान उपभोक्ता बिजली कार्यालयों का चक्कर कटते रहे। बिजली कंपनी के एप से उपभोक्ताओं को जानकारी मिली कि वे लोग 125 यूनिट बिजली खपत कर चुके हैं। इससे अधिक यूनिट के चार्ज के रूप में बिजली कंपनी ने डिफरमेंट के रूप में चार्ज काटे हैं। माड़ीपुर, कल्याणी व भगवानपुर बिजली कार्यालय में उपभोक्ता इस संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि यह नियमानुसार राशि की कटौती की गयी है। बताया गया कि जिन उपभोक्ता ने 125 यूनिट बिजली की खपत कर ली है। उनके खाता से ही यह राशि कटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...