चंदौली, अक्टूबर 7 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। जिले मे बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण बीते चार दिनों से जलमग्न है। बारिश का पानी कम होने का नाम नही ले रहा है। जिसके कारण स्विच यार्ड में पानी जाने की आशंका बढ़ गयी है। वही पानी कम नही होने से बिजली कर्मीयों में दहशत है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग से लेकर पंचायत और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी पानी निकासी की व्यवस्था में जुटे रहे। सकलडीहा बिजली उपकेन्द्र से तहसील और ग्रामीण क्षेत्र के डेढ़ सौ से अधिक गांवों को विभिन्न फीडरों से सप्लाई होती है। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण बिजली उपकेन्द्र जलमग्न हो गया है। ईंजन लगाकर पानी निकासी के लिये प्रयास किया गया। इसके बाद भी पानी कम नही हो रहा है। जिसके लिये बिजली विभाग की ओर से सकलडीहा रजवाहा को बंद कराने के लिये अधिकारियों को अव...