धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद, मुकेश सिंह कोयला कंपनियों के लिए राहत की खबर यह है कि बिजली उत्पादन में दिसंबर महीने में कोयले की हिस्सेदारी में अच्छी खासी वृद्धि हुई है। पिछले सात-आठ महीने से बिजली उत्पादन में कोयले की हिस्सेदारी में कमी के कारण कोयले की मांग कम होने लगी। दिसंबर के आंकड़े इस बात के संकेत हैं कि आने वाले महीनों में कोयले की मांग पावर सेक्टर में बढ़ने के आसार हैं। कोयला मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2025 में देश में कुल बिजली उत्पादन में कोयले की हिस्सेदारी 74.20% है। मालूम हो कि पिछले छह माह में बिजली उत्पादन में कोयले की हिस्सेदारी घटकर 63 प्रतिशत तक आ गया था। पावर सेक्टर में कोयले की मांग में लगातार कमी से कोल कंपनियों में स्टॉक बढ़ने लगा। इस वजह से कई कोयला कंपनियों में नकदी संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई। नवंबर महीने स...