गोंडा, जून 11 -- छपिया। बिजली सप्लाई में सुधार लाने को लेकर दर्जनों उपभोक्ताओं ने बुधवार को मसकनवा विद्युत उपकेंद्र पर जेई विकास सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें उपकेंद्र के सभी फीडरों पर 18 घंटे सप्लाई, जर्जर तार व पोल, पुराने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि उमस भरी भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति समय में भी बिजली कटौती की जा रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लो वोल्टेज के कारण बिजली से चलने वाले उपकरण ठीक ढंग से काम नहीं करते। जेई विकास सिंह ने कहा की जर्जर तारों के बदलने का काम चल रहा है। उपभोक्ताओं को आपूर्ति व्यवस्था में कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान दुर्गा वर्मा, हर्ष चौधरी, कोटे वर्मा, दीपक, सुनील, बेनी वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...