प्रयागराज, सितम्बर 9 -- किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए दस घंटे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति का शासन का आदेश है, लेकिन इसका पालन नहीं किए जाने पर भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन ने नाराजगी जाहिर की है। किसानों की सहूलियत के लिए 15 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की है। मंगलवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कहा कि बिजली आपूर्ति की मांग पर अमल नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना और आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...