हजारीबाग, जून 18 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने मंगलवार को कहा कि बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार जिम्मेवार है। यदि एक सप्ताह के अंदर आपूर्ति नियमित नहीं हुई तो कोयला परिवहन को रोकने के लिए आंदोलन करेंगे। कहा कि जिस जिले की धरती से देशभर के ताप विद्युत संयंत्रों के लिए प्रतिदिन हज़ारों टन कोयला भेजा जाता है, वहां की स्थानीय आबादी को आज बिजली के लिए तरसना पड़ रहा है। अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों और स्थानीय कारोबारी को परेशानी झेलना पड़ रहा हैं। बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे, अस्पतालों में मरीज जनरेटर के भरोसे हैं। उन्होंने अंगीभूत महाविद्यालयों से इंटरमीडिएट शिक्षा को हटाने के निर्णय की आलोचना की। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे इस संकट की गंभीरता को समझते हुए हस्तक्षेप करें और आवश्यक कदम उठाए ताकि ...