मऊ, मई 29 -- मधुबन। विद्युत उपखण्ड अधिकारी दोहरीघाट अम्बिका प्रसाद ने बताया कि 133 केवी कटघरा महलू विद्युत उपकेंद्र से सम्बंधित 33 केवी सूरजपुर एवं टेसूपार उपकेंद्र से जुड़े गांवों में कंडक्टर रिप्लेसमेंट, पोल इंस्टालेशन सहित कई अन्य कार्य किए जाने हैं। ऐसे में इन दोनों विद्युत उपकेंद्र से सम्बंधित गांवों में 29 एवं 30 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से विद्युत सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए विभाग द्वारा कराए जा रहे इस कार्य में सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...