बस्ती, दिसम्बर 23 -- बस्ती। विद्युत वितरण खंड अंतर्गत अमारी बाजार में लगा 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर सोमवार शाम लगभग छह बजे अचानक धधक उठा। देखते ही देखते ट्रांसफॉर्मर से ऊंची-ऊंची आग की लपट उठ रही थी। लगभग ढाई घंटे तक ट्रांसफॉर्मर जलता रहा। सूचना पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद कस्बे के अधिकांश घरों व दुकानों की बिजली गुल हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर में तेल की कमी थी। इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सोमवार को ट्रांसफॉर्मर ओवरहीट होकर सुलग उठा। ट्रांसफॉर्मर खेत में लगा होने के कारण कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कस्बे में ब्लैक आउट हो गया है। बिजली नहीं होने से लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि अगर समय से ट्रांसफॉर्मर में ...