लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन की नीतियों के विरोध में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने सोमवार को गोला में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने पावर कॉरपोरेशन द्वारा 29 नवंबर को जारी कार्यवृत्त की प्रति का दहन किया। आउटसोर्स कर्मचारियों का आरोप है कि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन अपने ही आदेशों का उल्लंघन कर रहा है। कर्मचारियों ने 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों के संचालन एवं अनुरक्षण कार्य में तैनात कर्मचारियों की छंटनी, कार्य के अनुरूप अनुबंध न किए जाने, निर्धारित वेतन 18,000 न देने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को वापस न लेने, घायल कर्मचारियों के कैशलेस इलाज व उपचार व्यय के भुगतान न होने, 55 वर्ष की आयु का हवाला देकर अनुभवी कर्मचारियों को हटाने, वर्टिकल व्यवस्था लागू करने तथा मीटर रीडरों को न्यूनतम वे...