वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगरीय विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ (चेतमणि) के रामनगर उपकेंद्र के अभियंताओं की ओर से डीएम को भ्रामक आख्या भेजी गई। बताया गया कि बकाये पर उपभोक्ता अभिषके दुबे की ऑनलाइन बिजली काट दी गई थी। दूसरे दिन भुगतान पर ऑनलाइन कनेक्ट करने का डिमांड दिया गया लेकिन, नेटवर्क में खराबी से लाइन चालू नहीं हो पाई थी। आख्या में कहा गया है कि अगले दिन अपने आप कनेक्शन जुड़ गया। जबकि, पीड़ित ने अधिकारियों को बताया था कि जिस दिन कनेक्शन कटा उसी दिन भुगतान किया गया। दो बार उपकेंद्र पर जाकर शिकायत भी की। हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कंप्लेन की। पहली बार अवर अभियंता का नंबर मिला था। बात करने के बाद भी कनेक्शन नहीं जुड़ा। दूसरी बार एसडीओ का मोबाइल नंबर मिला। उनसे बात के बाद कनेक्शन जुड़ा। बता दें कि रामपुर सगरा (रामनगर) निवासी पीड़...