पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल पूर्णिया (पूर्वी) के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू ने बताया कि आम उपभोक्ताओं के गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति संचालित रखने हेतु जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग के द्वारा सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं के अन्तर्गत आरडीएसएस योजना अन्तर्गत चार अदद विद्युत शक्ति उप केंद्र क्रमशः अब्दुल्लानगर, मीरपुर, गुरही एवं लक्षमणपुर के लिए प्रस्तावित है। जिसके लिए जिला प्रशासन के सहयोग से विभागीय निर्देशानुसार भूमि का चयन करते हुए भूमि हस्तांरण कर लिया गया है। उपभोक्ताओं के बढ़ते विद्युत माँग के मद्देनजर 33 केभी के 140 किमी पुराने जर्जर तारों को बदलने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रत्येक विद्युत शक्ति उपकेन्द्र को कम से कम दो 33 केभी लाईन से जोड़ा जा रहा है...