शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- फोटो 63:: सपाइयों ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। शाहजहांपुर। बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने की और नेताजी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर चर्चा की। तनवीर खान ने आजाद हिंद फौज की स्थापना और देशभर में जागृति फैलाने का उनके प्रयासों को याद किया। पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने नेताजी के जीवन और उनके क्रांतिकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी अमित यादव, सपा जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव, प्रदेश सचिव विजय सिंह, रामसूरत यादव, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...