बिजनौर, अक्टूबर 3 -- गांव बासोंवाला में विद्युत लाइन पर कार्य करने के दौरान झुलसे लाइनमैन को बेहतर इलाज़ हेतु आर्थिक सहायता दिलाने को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने त्यौबपुर बिजली घर पर धरना दिया है। अवर अभियंता ने सहायता का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। गांव बासोंवाला में गुरुवार की शाम को संविदाकर्मी लाइनमैन बाबू सिंह बिजली घर से सप्लाई बंद कराकर लाइन को ठीक कर रहा था तभी अचानक लाइन में करंट दौड़ गया और बाबू करंट की चपेट में आकर झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे लाइनमैन को परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलने पर भाकियू कार्यकर्ता शुक्रवार को त्यौबपुर बिजली घर पर पहुंचे और झुलसे लाइनमैन को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए धरना दिया। अवर अभियंता शाजिम हसन द्वारा झुलसे लाइनमैन को हरसंभव मदद का आश्वासन देकर धरना समाप्त...