बुलंदशहर, जून 13 -- पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक ने बिजलीघरों का निरीक्षण कर जीपीएस सहित फोटो विभागीय व्हाट्सएप गुप में भेजने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अफसर लापरवाही बरत रहे हैं। अब बुधवार रात के समय निरीक्षण के जीपीएस सहित फोटोग्राफ नहीं देने पर चीफ इंजीनियर ने दो एसई व विभिन्न डिवीजन के सात एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि बेहतर बिजली सप्लाई को लेकर अफसरों को अपने-अपने क्षेत्र के बिजलीघरों का निरीक्षण करने के साथ जीपीएस फोटोग्राफ भी विभागीय वाटसएप ग्रुप पर भेजने के निर्देश हैं। अब एसई प्रथम सुनील कुमार, द्वितीय शिशिर कुमार चाही, खुर्जा डिवीजन के एक्सईएन सुनील कुमार, डिवीजन षष्टम के एक्सईएन अजय कुमार यादव, सिकंदराबाद डिवीजन एक्सईएन ऐश्वर्य सिंह, पंचम के एक्सईएन प्रेम सागर मल्ल, जहां...