मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : बेमौसम बरसात में हवा के झोखों के बीच बिजली भी दगा दे रही है। रात में बेला इंडस्ट्रियल एरिया में तो दिन में बीएमपी-6 से रामबाग तक कई मोहल्लों में घंटों बत्ती गुल रही। कहीं ट्रिपिंग और शार्ट सर्किट तो कहीं ब्रेकडाउन के चलते बिजली आती-जाती रही। कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को 33 हजार व 11 केवी में कहीं इंसुलेटर पंचर तो कही पेड़ों की डालियां सटने से शाट-सर्किट के चलते ब्रेकडाउन में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। गुरुवार की रात बेला इंडस्ट्रियल एरिया में तीन घंटे बिजली गुल रही। जिससे उद्योग-धंधे ठप हो गए और कंपनी वालों को नुकसान उठाना पड़ा। बताया गया कि पावर सब स्टेशन एरिया में करीब तीन घंटे ब्रेकडाउन रहा। इस महत्वपूर्ण एरिया में बत्ती गुल होने के चलते बारिश की परवाह न करते हुए कर्मियों ने मो...