लखनऊ, दिसम्बर 22 -- यूपी सरकार ने सोमवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार के इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली समेत कई जरूरी चीजों का ध्यान रखा गया। अनुपूरक बजट के जरिए सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों को 'अतिरिक्त खुराक' दी है। औद्योगिक विकास और वैश्विक कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के अतिरिक्त बिजली और स्वास्थ्य क्षेत्र को भी सरकार बड़ी रकम आंवटित की है। उद्योगों के लिए सरकार ने 4,874 करोड़ जबकि ऊर्जा पर 4,521 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। स्वास्थ्य विभाग को 3500 और नगर विकास को 1,758 करोड़ रुपये दिए हैं।गंगा एक्सप्रेसवे के लिए 1865 करोड़ सरकार ने एक्सप्रेस-वे कनेक्टिविटी पर खासा जोर दिया है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर सुविधाओं के विस्तार के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्...